संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपने जमीन की भूमिधरी कैसे कराएं?

 नमस्कार! दोस्त मेरे ब्लॉएग "आओ जाने अपनी जमीन" में आपका एक बार फिर से स्वागत है! आज इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हूँ कि संक्रमणीय एवं असंक्रमणीय भूमिधर क्या है? और किसी जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने की क्या प्रक्रिया है।  असंक्रमणीय भूमि क्या है?                 कोई भूमि जब किसी व्यक्ति को आजीवन कृषि उपयोग के लिए आवंटित की जाती है तो वह व्यक्ति एक निश्चित अवधि तक उस भूमि को कृषि के अतिरिक्त किसी अन्य रूप में उपयोग,अंतरण या वसीयत नहीं कर सकता है ऐसी अवधि तक वह भूमि असंक्रमणीय भूमि के खाते की भूमि कही जाती है। और असंक्रमणीय भूमि का मालिक असंक्रमणीय भूमिधर कहलाता है। संक्रमणीय भूमि क्या है?                उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 76 के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को भूमि का असंक्रमणीय भूमिधर अधिकार प्राप्त होने की तिथि के पांच वर्ष बाद उस भूमि का संक्रमणीय भूमिधर अधिकार मिल जायेगा। और वह भूमि संक्रमणीय भूमि के खाते की हो जाएगी। भूमि को संक्रमणीय कराना क्यों आवश्यक है ?   ...