अपने खेत का पैमाइस या नाप कैसे करायें।
नमस्कार! दोस्त आपने मेरे पहले लेख में पढ़ा कि ग्राम सभा की भूमि को आबादी कैसे दर्ज करायें?अब मैं इस पोस्ट को लिख रहा हूं कि अपने भूमिधरी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कैसे करायें? यदि किसी खातेदार का कोई भूमि जो संक्रमणीय भूमिधर हो उसे कोई अन्य व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा कर ले। या किसी प्रकार से मेड़ नष्ट हो जाने पर सीमा विवाद उत्पन्न हो तो उसे उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत न्यायालय उपजिलाधिकारी के यहां वाद प्रस्तुत कर मेड़बन्दी व कब्जामुक्त कराया जाता है। जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है। 1आवश्यक शुल्क सीमांकन हेतु ₹1000 प्रति गाटा संख्या के हिसाब से सीमांकन शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करना पड़ता है। बिना सीमांकन शुल्क जमा किए कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। यदि दो या दो से अधिक संलग्न गाटा संख्या के सीमांकन हेतु आवेदन किया गया है तो सीमांकन शुल्क एक सेट ही देना होगा यदि प्रत्येक भूखण्ड एक दूसरे से संलग्न नहीं है अर्थात दूर दूर है तो प्रत्येक भूखण्ड का अलग अलग शुल्क ...